Thursday, September 3, 2015

सदस्यता फॉर्म

हक रक्षक दल सामाजिक संगठन की
आजीवन प्राथमिक सदस्यता का फॉर्म

जहां पर रसीद बुक उपलब्ध नहीं हैं, वहां पर नीचे दिये गये फॉर्म को ए/4 साईज के कागज पर ब्लैक/व्हाईट सादा प्रिंट/फोटो कॉपी करवाकर हक रक्षक दल सामाजिक संगठन की 'आजीवन प्राथमिक सदस्यता' हेतु आवेदन भरकर डाक से भेजा जा सकता है।





HRD आजीवन प्राथमिक सदस्यता किसे और कैसे?
HRD की सदस्यता रसीद बुक किससे से प्राप्त करें? 
बिना रसीद प्राप्त किये किसी को नगद शुल्क नहीं दें! 
=================================

‪#‎आजीवन_प्राथमिक_सदस्यता‬ हेतु न्यूनतम ‪#‎पात्रता‬-18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके भारत के सभी ‪#‎अनार्य‬ (अजा, अजजा, अपिव एवं अल्पसंख्यक) नागरिक मात्र बीस (20) रुपये शुल्क नगद अदा कर के हक रक्षक दल सामाजिक संगठन (HRD) की आजीवन प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व्यक्तिगत रूप से ‪#‎रसीद‬ भरकर ही HRD की आजीवन प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की जा सकती है। अभी तक ओन लाईन (On Line) सदस्यता की सुविधा नहीं है। एक बार व्यक्तिगत रूप से रसीद कटवाना अनिवार्य है। कृपया बिना रसीद प्राप्त किये किसी को नगद शुल्क नहीं दें।

सदस्यता रसीद बुक देश के विभिन्न हिस्सों में सेवारत HRD के हक रक्षकों के पास उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी रसीद कटवा सकते हैं और, या आप अपनी रसीद कटवाने के बाद आपके क्षेत्र के लोगों की सदस्यता रसीद काटने के लिये आप खुद भी रसीद बुक प्राप्त करके अन्य मित्रों को सुविधा प्रदान कर सकते हैं। सीधे सदस्यता प्राप्त करने और रसीद बुक प्राप्त के लिये सम्पर्क करें :-

01-श्री डॉ. पुरुषोत्तम मीणा, जयपुर राजस्थान (09875066111)
02-श्री देवराज, भरतपुर/दौसा राजस्थान (09784184284)
03-श्री रूपचन्द मीणा झिरवाल, जयपुर/सीकर, राजस्थान (09983844000)
04-श्री पवन मीणा, कोटा, राजस्थान (09462626262)
05-श्री विनय सिंघल, कोटा, राजस्थान (09414317167)
06-श्री मनोज जौरवाल, अहमदाबाद, गुजरात (09662463146)
07-श्री जगदीश चन्द्र बामनिया, नीमच, म.प्र. (09770285845)
08-श्री बदनसिंह मीणा, बड़ोदरा, गुजरात (07600068033)
09-श्री जेपी मीणा, दौसा, राजस्थान (09785485252)
10-श्री सुरेन्द्र बूजेट्या, पालनपुर, गुजरात (08264096270)
11-श्री हेमंत सिंह मीणा, मुंबई, महाराष्ट्र (09004415255)

नोट : इच्छुक कार्यकर्ता इस सूची में नाम जुड़वाने के लिए श्री रूपचन्द मीणा झिरवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (09983844000) और, या श्री पवन मीणा, राष्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष (09462626262) से रसीद बुक प्राप्त करें!

No comments:

Post a Comment

कृपया अपनी संसदीय और रचनात्मक टिप्पणी लिखने का कष्ट करें।